Sunday 14 August 2016

किंग खान की रईस को पूरी इंडस्ट्री कर रही सपोर्ट।

रुस्तम vs मोहनजो दारो: बॉलिवुड रितिक को कमजोर
करने में जुटा ।
Source: नवभारत टाइम्स | Aug 14, 2016, 08:55AM IST

अभी तक बॉलिवुड में जितने क्लैश हुए हैं, सबमें तमाशा हुआ है। पहली बार जब शाहरुख की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार आमने-सामने रिलीज हुई थीं तो अजय ने स्क्रीन कम मिलने की वजह से कोर्ट केस तक कर दिया था। वहीं बीते साल दिलवाले और बाजीराव मस्तानी के क्लैश के दौरान भी इंडस्ट्रीवालों में दरार पड़ गई थी। लेकिन मोहेनजो दारो और रुस्तम के क्लैश में ऐसी कोई कड़वाहट सामने नहीं आई। और तो और रितिक ने ट्वीट करके रुस्तम को सपोर्ट किया, तो अक्षय ने भी मोहनजो दारो को सपोर्ट किया।

साफ-सुथरा रहा क्लैश
बॉलिवुड में फिल्मों के क्लैश से पहले बॉलिवुड दो खेमों में बंटा नजर आता है। पहली बार ऐसा हुआ है कि इंडस्ट्री वाले खुलेआम अक्षय कुमार को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्म कम्युनिटी से आने वाले रितिक रोशन को किसी ने सपोर्ट नहीं किया। जानते हैं क्यों ...

बीते 2 अगस्त को जब सलमान ने शॉर्ट विडियो ट्वीट करके अक्षय कुमार को इंडस्ट्री का रुस्तम-ए-हिंद बताते हुए उनकी फिल्म रुस्तम देखने की अपील की तो सब हैरान रह गए। किसी सिलेब्रिटी का ट्रेलर, टीजर या फिल्म रिलीज होने पर तारीफ करना आजकल कॉमन है। सलमान के रुस्तम के प्रमोशन को खुद अक्षय के फैन हजम नहीं कर पाए और उन्होंने सोशल साइट्स पर लिखा कि वे रुस्तम अक्षय की वजह से देखेंगे, ना कि सलमान की वजह से। लेकिन सिलेब्रिटी सपोर्ट का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा और उसके बाद रुस्तम के सपोर्ट में सुपरस्टार रजनीकांत, रणवीर सिंह, करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, फवाद खान और आलिया भट्ट जैसे सिलेब्रिटीज ने सपोर्ट विडियो ट्वीट किए।

रितिक को नहीं चाहिए सपोर्ट

वहीं, रितिक रोशन की फिल्म मोहनजो दारो को सपोर्ट करने के लिए कोई बॉलिवुड सितारा सामने नहीं आया। दरअसल, रितिक और सलमान की लड़ाई जगजाहिर है। फिर सलमान की जिम्मेदारी बनती है, जब शाहरुख ने उन्हें ईद पर सपोर्ट किया, तो वह शाहरुख को सपोर्ट करें। रुस्तम को सलमान के सपोर्ट करने की एक वजह यह भी मानी जा रही है, ताकि मोहनजो दारो के फ्लॉप होने पर रितिक अगले साल रिपब्लिक डे पर काबिल की रिलीज पोस्टपोन कर दें और शाहरुख का रास्ता क्लियर हो जाए। इस बारे में रितिक का कहना है, 'अगर किसी ने सपोर्ट मांगा है और दूसरों ने उसे सपोर्ट किया है, तो यह बहुत अच्छी बात है। अगर जिंदगी में कभी मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ी तो मैं सपोर्ट जरूर मांगूंगा। मुझे भी सपोर्ट मिल जाएगा। कोई अगर खुद आकर मुझे सपोर्ट करता है तो मैं उसका स्वागत करूंगा। मेरा मानना है कि मैं लोगों को सपोर्ट करने के लिए हूं ना कि लेने के लिए।'

क्लैश से चाहते हैं छुटकारा
अगर कहा जाए कि तमाम इंडस्ट्री वाले मिलकर रितिक की फिल्म को डाउन करना चाहते हैं, तो यह गलत नहीं होगा। दरअसल, इंडस्ट्रीवालों की पहली कोशिश क्लैश टालने की होती है लेकिन रितिक इसके उलट सोच रखते हैं। अगर रितिक की मोहनजो दारो चल गई, तो वह काबिल को किसी कीमत पर पोस्टपोन नहीं करेंगे। इसीलिए इंडस्ट्रीवालों ने उन्हें शुरुआत में ही घेरने की प्लानिंग की है। रितिक का कहना है, 'साल में चुनिंदा ही अच्छी रिलीज डेट्स होती हैं। जबकि फिल्में ढेरों हैं। ऐसे में, आपसी क्लैश तो होने ही हैं। बेहतर होगा कि हम इसकी आदत डाल लें और दोनों फिल्मों को बिना किसी विवाद के रिलीज करें।

इस बारे में शिल्पा शेट्टी का कहना है कि हर कोई अपने फील्ड से जुड़े लोगों को सपोर्ट करता है। ऐसे में, अगर बॉलिवुडवाले साथी कलाकारों की फिल्मों के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है और किसी को ऐतराज भी नहीं होना चाहिए।

अनुराग बासु ने कहा, आजकल दर्शक चुनिंदा त्योहारों पर फिल्म देखने निकलते हैं। फिर चाहे तब फिल्म कोई भी रिलीज हो। इसलिए सब फिल्म निर्माता इन कमाऊ रिलीज डेट्स पर फिल्म रिलीज करना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment